कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस ने लगभग पूरी दुनिया को ही अपनी चपेट में लिया है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया भर में बढ़कर 87.65 लाख हो गई है। इस वायरस से दुनियाभर में अब तक करीब 4.62 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी से अब तक 46.27 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अगर कोरोना वायरस की मार झेल रहें विकसित देशों की बात करें तो अमेरिका इस सूची में सबसे ऊपर है।
और पढ़ें: कोरोना के बीच अमेरिका को याद आया भारत, ट्रंप ने मोदी से मांगे Hydroxychloroquine टैबलेट्स
आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अभी तक 2,297,190 कोरोना संक्रमित होने की पृष्टि हो चुकी है, जबकि 121,407 अभी तक इस खतरनाक महामारी से अपनी जान गवा चुके हैं। यह संख्या चार देशों- स्पेन, इटली, जर्मनी और फ्रांस के मरीजों की कुल संख्या के लगभग बराबर है। बता दें कि, दुनिया में किसी भी अन्य देश की तुलना में अमेरिका कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाला सबसे बड़ा देश बन गया है। देश में महामारी से मरने वालों की संख्या अप्रैल के अंत में वियतनाम युद्ध में मारे गए अमेरिकी सैनिकों की संख्या को पहले ही पार कर चुकी है।
अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए अमेरिका में कई व्यवसायों को फिर से खोल दिया गया है। इसकी वजह से रोजाना संक्रमण के लगभग 20,000 नए मामलों को दर्ज किए जा रहे हैं। महामारी की शुरुआत के बाद से कई राज्यों में नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ट्रंप प्रशासन ने वायरस के जोखिमों को lockdown द्वारा कम करने के बजाय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने पर ध्यान केंद्रित किया है क्योंकि वह नवंबर में फिर से चुनाव की कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हैं।
और पढ़ें: कोरोना के संकट के बीच भारत को वेंटिलेटर्स की मदद देगा अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद किया ऐलान
उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि यदि संक्रमण की दूसरी लहर भी आती है, तो भी अर्थव्यवस्था में कोई लॉक डाउन नहीं होगा।फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने चेतावनी दी थी कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के तब तक ठीक होने तक संभावना नहीं है, जब तक महामारी को खत्म करने में अनिश्चितता बनी रहती है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने मेक्सिको और कनाडा के साथ अपनी सीमाओं को 21 जुलाई तक बंद रखने की घोषणा की है। महामारी के कारण तीसरी बार यात्रा प्रतिबंधों का बढ़ाया गया है।