पंचकूला में 70 गायों की हुई मौत, 30 गायों का चल रहा है उपचार, फूड प्वाइजनिंग होने का संशय

पंचकूला में बुधवार सुबह ही तोड़ दिए गौशाला में कई गायों की मौत हो गई जबकि अभी भी कुछ गाय बीमार अवस्था में है। यह बताया जा रहा है कि करीब 70 गायों की मृत्यु हो चुकी है और करीब 30 गए अभी भी बीमार है।

0
427

हरियाणा के पंचकुला में बुधवार सुबह शहर की एक गौशाला में कई गायों की मौत का मामला सामने आया। जबकि कुछ गाय अभी भी बीमार अवस्था में है। वही इस मामले की जानकारी होते ही मौके पर पशु चिकित्सक और चिकित्सा अधिकारी पहुंचे। माता मनसा देवी गोदाम में करीब 70 गायों की मौत हो गई, जबकि 30 की गरीब गाय बीमार पड़ी हैं। मौके पर पशु चिकित्सक डॉ अनिल भी पहुंचे उन्होंने बताया प्राथमिक जांच में मामला फूड पॉइजनिंग का लग रहा है। हालांकि गायों की मौत का सही कारण पूर्व जांच के बाद ही पता लग जाएगा।

इस मामले पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर गौशाला से मृत गायों को बिना किसी जांच के लिए जाने का विरोध किया। गर्वेश राणा ने बताया कि इससे पहले भी शहर की गौशाला में मवेशियों की मौत होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद ना तो प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कोई कार्यवाही की गई और ना उस मामले में सही जांच हुई। गर्वेश राणा ने बताया कि वे गोवंश की सुरक्षा के लिए कुछ दिन पहले ही डीसी मुकेश कुमार आहूजा से मिले थे। अगर शहर में ऐसे चलता रहा तो जल्द ही राष्ट्रीय बजरंग दल सड़कों पर उतर कर भारी प्रदर्शन कर सकता है

Image Attribution: Mike Prince from Bangalore, India, CC BY 2.0, via Wikimedia Commons

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here