ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे बहुचर्चित लीग नहीं खेलेंगे डेविड वार्नर, टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे बहुचर्चित लीग "ड्रीम लीग द हंड्रेड" से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर ने अपना नाम वापस ले लिया है।

0
606

डेविड वार्नर और मार्कस स्टोइनिस The Hundred के पहले एडिशन में खेलते नजर नहीं आएंगे। दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड में कोरोना वायरस की वजह से लागू सख्त नियमों की वजह से द हंड्रेड लीग के पहले सीजन से अलग हुए हैं। इन दोनों ही खिलाड़ी को साउथन ब्रेव ने खरीदा था। टीम की तरफ से डेविड वार्नर के साथ एक लाख यूरो का करार किया गया था। जबकि स्टोइनिस को 80 हजार यूरो देकर टीम के साथ जोड़ा गया था। लेकिन गुरुवार को इन दोनों खिलाड़ियों की लीग ना खेलने की खबर आई है।

वहीं पता चला कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर जाना है। इसलिए ये दोनों खिलाड़ी बायो बबल में जाने से पहले कुछ वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं।

सीए ने कहा है कि खिलाड़ियों, कर्मचारियों और अधिकारियों की भलाई सर्वोच्च प्राथमिकता है, और कोविड-19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय एथलीटों और खेल टीमों पर असाधारण चुनौतियों को देखते हुए इससे ज्यादा कुछ नहीं। ECB ने ESPNcricinfo. को दिए एक बयान में कहा, “डेविड और मार्कस की क्षमता वाले खिलाड़ियों को खोना स्पष्ट रूप से निराशाजनक है, लेकिन कोविड की वास्तविकताओं का मतलब है कि कुछ विदेशी खिलाड़ियों के लिए ऐसी व्यावहारिकताएं हैं जिन्हें पाना करना मुश्किल है।” विदेशी खिलाड़ियों को बदलने के लिए सदर्न ब्रेव द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे, और हम इस गर्मी में सौ विश्व स्तरीय क्रिकेट का प्रदर्शन करने के लिए तत्पर हैं।

पिछले साल द हंड्रेड लीग के पहले एडिशन की शुरुआत की जानी थी लेकिन कोरोना महामारी फैलने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया। अब इस साल अगले महीने इसका पहला सीजन 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच खेला जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here