IPL में भी नस्लभेद का शिकार होते है क्रिकेटर्स, डैरेन सैमी ने कहा- मुझे भी कालू कहकर बुलाया जाता था

वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर डैरेन सैमी ने आईपीएल पर आरोप लगाया है कि उन्हें लोग कालू कहकर बुलाते थे। जिसका मतलब उन्हें अब समझ में आया है।

0
576

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद से नस्लवाद इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इस मुद्दे पर अब क्रिकेट जगत के सितारों ने भी मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर डैरेन सैमी ने आईपीएल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें भी इस लीग में नस्लवाद का शिकार होना पड़ा था। इस बात का आभास उन्हें तब हुआ जब सैमी को कालू शब्द का मतलब पता चला।

और पढ़ें: आज ही के दिन 2013 में चेन्नई को हरा पहली बार IPL चैंपियन बनी थी रोहित की टीम मुंबई इंडियंस

सैमी ने इस बात का खुलासा किया है कि आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्हें और श्रीलंकाई क्रिकेटर थिसारा परेरा को नस्लभेदी टिप्पणी का सामना करना पड़ता था। सैमी ने बताया कि जब वह हैदराबाद की तरफ से खेलते थे तो उन्हें कालू कहकर बुलाया जाता था। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्हें कौन कालू कहकर बुलाता था। बता दें कि कालू शब्द का इस्तेमाल किसी गहरे रंग को दर्शाने के लिए किया जाता है।

सैमी ने अपने इंस्टा अकाउंट से स्टोरी शेयर की है, जिसमें सैमी ने लिखा मुझे अभी पता चला कि कालू का क्या मतलब होता है। जब मैं सनराइज़र्स की टीम में था तो मुझे और परेरा को कालू कहकर बुलाया जाता था। इसे जानकर मैं बहुत गुस्से में हूं। सैमी ने अन्य क्रिकेटर्स से भी इस मुद्दे पर आगे आने के लिए कहा है।

Image Source: Tweeted by @darensammy88

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here