लखनऊ की मलिन बस्तियों से समाप्त हुआ कोरोनावायरस, 11000 सैंपल में एक भी पॉजिटिव नहीं

पिछले दिनों लखनऊ की मलिन बस्तियों से 11 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए थे लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि यहां पर एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला।

0
299
सांकेतिक चित्र

पूरे देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। चिकित्सकों ने कोरोना का इलाज केवल इम्यूनिटी बताया है। अभी तक कोई भी देश कोरोना की वैक्सीन बनाकर उसे 100% सही नहीं बता पाया है। इसी बीच एक पॉजिटिव खबर आ रही है कि कोरोना संक्रमण को लेकर लखनऊ की मलिन बस्ती से 11622 सैंपल लिए गए थे, यह सैंपल 19-21 नवंबर के बीच गए थे और सबसे हैरानी की बात यह है कि इन सेंपल्स में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं निकला । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यहां रहने वालों की इम्युनिटी पॉश कॉलोनियों में रहने वाली लोगों से ज्यादा मजबूत है। यही वजह है कि यहां पर संक्रमण असरदार साबित नहीं हो रहा है।

हम आपको बता दें उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 29 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा 2318 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लखनऊ, कानपुर, वाराणसी,मेरठ, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, बांदा, प्रयागराज, गोरखपुर, मुरादाबाद, आगरा, बाराबंकी,लखीमपुर खीरी,देवरिया, प्रतापगढ़ फतेहपुर, फिरोजाबाद,मैनपुरी,हमीरपुर इन सभी जिलों में एक या दो लोगों की मृत्यु हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here