नई दिल्ली | कोरोना वायरस के दुनियाभर में बढ़ते प्रकोप का असर दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन ओलंपिक गेम्स पर भी पड़ता दिख रहा है। टोक्यो में इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने यह जानकारी खुद दी। ओलंपिक गेम्स 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 तक टोक्यो में प्रस्तावित थे।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख से बातचीत करने के बाद ये निर्णय लिया है।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा, “मैंने थॉमस बाख के सामने प्रस्ताव रखा कि ओलंपिक गेम्स एक साल के लिए टाल दिए जाएं। बाख इससे 100% सहमत थे।” इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्य डिक पाउंड ने सोमवार को ही दावा किया था कि ओलंपिक गेम्स 2021 तक के लिए टाले जा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस साल 24 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स होने वाले थे। इसी कारण 2020 को ओलंपिक ईयर भी कहा जा रहा था। लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए कनाडा ओलंपिक एंड पैरालंपिक कमेटी ने ओलंपिक के आयोजकों और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) से टोक्यो गेम्स एक साल आगे बढ़ाने की मांग की थी।