चीन | चीन के सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीसीडीसी) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की है। जिसके अनुसार कोरोना वायरस से अब तक 1868 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं कुल 72436 लोग इसकी चपेट में हैं। चीनी अधिकारियों के अनुसार 12000 से ज़्यादा कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों को अब तक बचाया जा चुका है।रिपोर्ट में बताया गया है कि, अब तक कोरोना वायरस के 80.9 फ़ीसदी मामलों में मामूली संक्रमण हुआ था, 13.8 फ़ीसदी में तीव्र संक्रमण है और केवल 4.7 फ़ीसदी मामले ही जानलेवा हैं। रिपोर्ट के अनुसार 80 से ज़्यादा उम्र के लोगों में मरने वालों की संख्या काफ़ी अधिक है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक़ अगर पुरुष और महिलाओं की बात की जाए तो मर्दों के मरने की दर 2.8 फ़ीसदी है जबकि इस वायरस की शिकार महिलाओं में मृत्यु दर 1.7 फ़ीसदी है। रिपोर्ट में ये भी पाया गया है कि दिल के मरीज़, डायबिटीज़, सांस में परेशानी और हाइपरटेंशन के शिकार लोगों में इस वायरस के फैलने का ज़्यादा ख़तरा रहता है। वहीं कोरोना वायरस का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ़ रिपोर्ट कहती है कि अब तक 3019 स्वास्थ्यकर्मी इसके शिकार हो चुके हैं जिनमें से 11 फ़रवरी तक 1716 मामलों की पुष्टि हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक़ बीमार और बुज़ुर्गों को इस वायरस की चपेट में आने का सबसे ज़्यादा ख़तरा है। आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर के एक अस्पताल के निदेशक की मंगलवार को मौत हो गई है। 51 वर्षीय ली ज़िमिंग वुहान शहर में स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक थे। ज़िमिंग इस वायरस से अब तक मरने वाले वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों में से एक हैं।