वैश्विक महामारी कोरोना के चलते कयासों के बीच फंसे आईपीएल के 13वें सीज़न के आयोजन के सामने अभी भी कई तरह के सवाल खड़े है। हर किसी को बीसीसीआई (BCCI) के आखिरी फैसले का इंतजार है। लेकिन इसी बीच आईसीसी ने टी20 विश्व के क्वालीफायर्स मुकाबलों और अन्य टूर्नामेंट्स को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महामारी घोषित हो चुके घातक COVID-19 के कारण 30 जून से पहले होने वाले सभी क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं। कोरोना के चलते आईसीसी को अपने FTP यानी फ्यूचर टूर प्रोग्राम को लेकर बड़ा बदलाव करना पड़ा है। आईसीसी के इस फैसले का असर टी20 मेन्स विश्व कप के क्वालीफाईंग मुकाबलों पर भी पड़ सकता है।
इस बात की जानकारी आईसीसी टूर्नमेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने दी। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टेटली ने कहा, ‘दुनियाभर में यात्रा को लेकर पाबंदियों और मौजूदा माहौल में सेहत को लेकर चिंताओं को देखते हुए आईसीसी ने आगामी समीक्षा तक जून के आखिर तक सारे टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया है। खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाफ और प्रशंसकों की सेहत और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमें सभी संबंधित पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लेना है। हमारा मानना है कि यह समझदारी भरा फैसला लेने का समय है।’