कोरोना संक्रमण भी हमारे देश को आत्मनिर्भर बनने से नहीं रोक पाया, देश के रणबांकुरो को मेरा शत-शत नमन: प्रधानमंत्री मोदी

भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश को लाल किले से संबोधित किया। अपने पूरे भाषण में प्रधानमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। साथ ही साथ देश के शहीदों को नमन करते हुए पड़ोसी देशों को चुनौती भी दे डाली।

0
382

भारत आज अपना 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज ही के दिन भारत अंग्रेजों की सत्ता से मुक्त होकर अपने लोगों के हाथों में आया था। प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोरोना काल के बीच अपने देशवासियों को संबोधित किया। 86 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत, कोरोनाकाल, आतंकवाद, रिफॉर्म, मध्यम वर्ग और कश्मीर का विशेष रूप से जिक्र किया। भारत का यह स्वतंत्रता दिवस इसलिए भी खास है क्योंकि अभी हाल ही में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ है। साथ ही साथ कश्मीर को भारत से तोड़ने वाली धारा 370 को हटाने को भी 1 साल हो चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा, “कोरोना के बीच 130 करोड़ लोगों ने आत्मनिर्भर बनने का फैसला लिया है। हम यह करके रहेंगे। दुनिया के अनेक बिजनेसमैन भारत को दुनिया की सप्लाई चेन के रूप में देख रहे हैं। हमें मेक इन इंडिया के साथ-साथ में मेक फॉर वर्ल्ड को भी आगे बढ़ाना है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आत्मनिर्भर भारत आज हर भारतवासी के मन मस्तिष्क में है। हम इस सपने को संकल्प होते हुए देख रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत आज 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है। जब मैं बात करता हूं आत्मनिर्भर की, तो कई लोगों ने सुना होगा कि अब 21 साल के हो गए हो, अब अपने पैरों पर खड़े हो जाओ। 20- 21 साल में परिवार अपने बच्चों से पैरों पर खड़े होने की अपेक्षा करते हैं। आज आजादी के इतने साल बाद भारत के लिए भी आत्मनिर्भर बनना जरूरी है। जो परिवार के लिए जरूरी है वह देश के लिए भी जरूरी है। भारत देश अपने को चरितार्थ करेगा मुझे इस देश के सामर्थ्य और प्रतिभा पर गर्व है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना और अपने पड़ोसी देशों का जिक्र करते हुए कहा, “जब हम एक असाधारण लक्ष्य लेकर असाधारण यात्रा पर निकलते हैं, तो रास्ते में चुनौतियों की भरमार होती है और चुनौतियां भी असामान्य होती हैं। सीमा पर देश के सामर्थ्य को चुनौती देने के प्रयास भी हुए। लेकिन LOC से लेकर LAC तक देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आँख उठाई देश के वीर जवानों ने उसे उसी की भाषा में जवाब दिया। भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरा देश एक जोश से भरा हुआ है। संकल्प से प्रेरित है और सामर्थ की ओर आगे बढ़ रहा है। हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं? देश क्या कर सकता है? यह लद्दाख में दुनिया ने देख लिया है। मैं आज मातृभूमि पर न्योछावर सभी वीर जवानों को लालकिले की प्राचीर से आदर पूर्वक नमन करता हूं।”

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here