कोरोना वायरस के चलते टी20 लीग आईपीएल पर गहरा संकट मंडराने लगा है। इस महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। आगे स्थिति क्या होगी, इसे लेकर भी कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए है। ऐसे में आईपीएल का आयोजन फ़िलहाल इस विंडो में होता नजर नहीं आ रहा। बता दें कि आईपीएल के 13वें सीज़न का आयोजन 29 मार्च से 24 मई तक के बीच होना था। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही इस बात को मान चुके है कि इस बार आईपीएल का होना मुश्किल है।
वहीं नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमंग अमीन ने सभी आठों फ्रैंचाइजी को बताया कि चूंकि देशभर में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है ऐसे में आम तौर पर गर्मियों में होने वाले इस टूर्नमेंट का आयोजन इस विंडो में नहीं करवाया जा सकेगा। बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को बताया है कि आईपीएल को नवंबर विंडो में कराए जाने पर विचार किया जा सकता है।
गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टी20 वर्ल्ड की तारीख बदलने को राजी हो जाएं तो आईपीएल का आयोजन सितंबर से नवंबर के बीच हो सकता है। दूसरे विकल्प के तौर पर आयोजकों के पास सितंबर से अक्टूबर के पहले हफ्ते के बीच इस लीग का आयोजन कराने का विकल्प होगा हालांकि उस स्तिथी में बीसीसीआई को छह हफ्ते का एक छोटा आईपीएल कराना होगा।