विश्व के बहुत सारे देशों में कोरोनावायरस अपने विकराल रूप से मुक्ति पा चुका है। लेकिन अभी भी बहुत सारे देश ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण दोबारा लौट रहा है। भारत के बहुत सारे शहर ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। लेकिन अभी भी भारत के बहुत सारे राज्य ऐसे हैं जिनमें अधिक जनसंख्या या सोशल डिस्टेंसिंग तथा कुछ नियमों का पालन न करने के कारण संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा नहीं है कि कोरोना संक्रमण के शिकार केवल मनुष्य हो रहे हैं इसके अलावा अब पशुओं को भी कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है।हाल ही में स्पेन के शहर बार्सिलोना के एक जू (Zoo) में चार शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए।इस खबर से दुनियाभर के पशु प्रेमियों और डॉक्टरों के बीच हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर यह खबर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है।
सूत्रों के अनुसार चिड़ियाघर की देखभाल करने वाले व्यक्ति को इन शेरों में कुछ शंका नजर आई तो इन शेरों के कोविड टेस्ट कराए गए। जब इनकी रिपोर्ट आई तो पूरे चिड़ियाघर में हड़कंप मच गया क्योंकि चार शेर कोरोना से संक्रमित थे। इन चार शेरों में 3 मादा है तथा 1 नर। नर शेर की आयु 4 वर्ष तथा मादा शेरों की आयु 16 साल है।कई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि शेरों का कोविड-19 भी वैसे ही किया जाता है जैसे मनुष्यों का होता है।आपको बता दें कि इसके पहले ऐसा ही मामला न्यूयॉर्क में सामने आया था।वहां अप्रैल में ब्रॉन्क्स जू में चार बांघों और तीन शेरों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं।