सिंगापुर | कोरोना वायरस पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस खतरनाक वायरस का मरीज 11 दिनों के बाद किसी दूसरे को संक्रमित नहीं कर सकता है। इस कारण 11वें दिन से उन्हें आइसोलेशन में रखने की खास जरूरत नहीं है। साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति लक्षण दिखने के दो दिन पहले से ही इस खतरनाक वायरस का संक्रमण फैला सकता है।
सिंगापुर के नेशनल सेंटर फॉर इंफेक्शियस डिसीज़ एंड एकेडमी ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के 73 मरीजों का परीक्षण किया। इनमें से अधिकतर मरीज 2 सप्ताह बाद भी कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन ये दूसरे को संक्रमित करने में सक्षम नहीं थे। यहाँ के रिसर्चर ने दावा किया है कि कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से इकठ्ठा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति में संक्रमण फैलाने की अवधि, लक्षण दिखाई देने के दो दिन पहले से शुरू होकर 7 से 10 दिनों बाद तक बनी रहती है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में कुल 55 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 3 लाख 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका अब भी शीर्ष पर कायम है। इस लिस्ट में ब्राजील दूसरे, जबकि रूस तीसरे स्थान पर है। भारत में भी संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख 35 हज़ार के करीब पहुँच चुका है।