उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ बड़े बड़े ऐलान कर रही है। पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ कर दिया था ठीक उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसान भाइयों का पूरा कर्जा माफ कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी किसानों के मुद्दे पर दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी रहेंगे।
बसपा की भी अहम बैठक
लंबे समय से राजनीतिक रूप से निष्क्रिय चल रही मायावती भी अब चुनावी मूड में हो चुकी है। आज यानी गुरुवार 30 दिसंबर को उन्होंने पार्टी मुख्यालय पर आपका नेताओं की बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश के सभी मुख्य सेक्टर प्रभारियों के साथ प्रदेश के 75 जिलों के जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। इसी बैठक के बाद मायावती अपने चुनावी प्रचार-प्रसार की रणनीति के बारे में बताएंगी।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने की जांच की मांग
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अयोध्या के श्री राम जन्म भूमि मंदिर की जमीन को लेकर जांच कराने की मांग की है। संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में इस मामले की जांच कराने की मांग रखी हैं। उन्होंने लिखा, ‘जिस जमीन की जालसाज़ी में भाजपा के विधायक, मेयर, कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एडीएम, एसडीएम सब शामिल हैं, उसकी जांच आदित्यनाथ जी के अधिकारी नही कर सकते। सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में SIT गठित करके जांच कराई जाए और जालसाज़ों को जेल में डाला जाए।’