SMS स्टेडियम में आयोजित हुआ निरोगी राजस्थान अभियान, CM गहलोत रहे मुख्य अतिथि

0
433
Bole India: CM campaign, CM Gehlot was cheif guest of the Nirogi Rajasthan campaign organized in SMS Stadium

जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में अंगदान के प्रति जनजागृति अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान निरोगी राजस्थान अभियान के तहत चलाया गया। जिसमें सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, स्टेटऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन एवं रेयर डिजीज इनोवेशन जे. के. लोन अस्पताल का सहयोग रहा। सीएम अशोक गहलोत बुधवार सुबह हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने अंगदान के पोस्टर का विमोचन कर अभियान शुरू किया।

अभियान के दौरान जेके लोन अस्पताल में रेयर डिजीज सेंटर बनाने की भी शुरुआत हुई और लोगों को मौसमी बीमारियों, कैंसर, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि के प्रति जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने निरोगी राजस्थान को स्कूली पाठ्यक्रम में भी शामिल करने की बात कही। साथ ही कहा कि निरोगी राजस्थान को घर-घर तक ले जाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायक संयोगिनी और स्वस्थ्य मित्रों का सहयोग लिया जायेगा।

कार्यक्रम में राजधानी जयपुर के 11 स्कूलों से 2700 बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी बच्चों ने मानव श्रंखला बनाकर निरोगी रहने का संदेश दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें ये बच्चे अपने-अपने घरों व आसपास के क्षेत्र में निरोगी राजस्थान के तहत किए जा रहे कामों को पहुंचाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here