चीन ने लगाया बीबीसी पर गंभीर आरोप, Covid-19 को लेकर की गई गलत रिपोर्टिंग

चीन के द्वारा बीबीसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि बीबीसी ने निष्पक्ष होने की शर्त का उल्लंघन किया है। इसके अलावा कोविड-19 के दौरान गलत रिपोर्टिंग की है। इससे पहले 4 फरवरी को ब्रिटेन ने चीन के 4 सरकारी मीडिया चैनल्स को अपने देश में बैन कर दिया था।

0
315

चीन लगातार विश्व के कई देशों के साथ अपने विवादों को समाप्त करना ही नहीं चाहता है, इसीलिए प्रतिदिन किसी न किसी विवाद को जन्म देना चीन की दिनचर्या में शामिल हो गया है। इसी श्रृंखला में चीन ने ब्रिटिश टेलीविजन चैनल बीबीसी को अपने देश में बैन कर दिया है! चीन के राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रशासन ने गुरुवार को इस प्रतिबंध की घोषणा की। NRTA ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा, “बीबीसी ने कोविड-19 और शिनिजियांग को लेकर गलत रिपोर्टिंग की थी। बीबीसी ने सत्य और निष्पक्ष होने की शर्त का उल्लंघन भी किया है।”

कुछ समय पहले ही ब्रिटेन चीन के 4 सरकारी चैनल को अपने देश में बैन कर दिया था। इसके बाद लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे चीन के उत्तर में बीबीसी को भी अपने देश में बैन कर सकता है! ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब ने गुरुवार को बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ चैनल पर प्रतिबंध लगाने के चीन के फैसले को अस्वीकार्य बताया! उन्होंने कहा, “इससे चीन के वैश्विक रुख को नुकसान पहुंचा है। रैब ने ट्विटर पर कहा कि चीन में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय चीन की मीडिया स्वतंत्रता की अस्वीकार्यता है। चीन ने दुनिया भर में मीडिया और इंटरनेट की स्वतंत्रता पर कुछ सबसे गंभीर प्रतिबंध लगाए हैं और यह ताजा कदम दुनिया की नजर में चीन की प्रतिष्ठा को धूमिल करेगा।”

NRTA ने आरोप लगाया है कि बीबीसी के द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट से चीन के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा है। तथा चीन की राष्ट्रीय एकता भी प्रभावित हुई है। बीबीसी चीन में प्रसारण करने वाले विदेशी चैनलों की शर्तों की आपूर्ति नहीं कर सकता इसीलिए BBC पर अगले साल तक प्रसारण के लिए अनुमति मांगने पर चीन ने बैन लगा दिया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here