कहा जाता है कि आज के दौर में वह राजा नहीं बनता जिसका पिता राजा होता है,बल्कि आज वह राजा बनता है जिसके अंदर राजाओं वाले गुण होते हैं… ऐसा ही कुछ आजकल फिल्म इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है। अमरीश पुरी, गुलशन ग्रोवर,अमजद खान, दिलीप ताहिल जैसे बड़े अभिनेता जिन्होंने हिंदी फिल्म सिनेमा में खलनायक का किरदार निभा कर अपने नाम को हमेशा के लिए अमर कर दिया, आज उनके बच्चे इस पूरी इंडस्ट्री में बहुत कम नजर आते हैं। और अगर नजर आते भी हैं तो इनमें से ऐसा कोई नहीं है जो बहुत मशहूर या बहुत कामयाब हो गया हो?
राजीव पुरी S/O अमरीश पुरी
अमरीश पुरी ने हमेशा ही बॉलीवुड की फिल्मों में अपने नकारात्मक किरदार के लोगों को अपना दीवाना बनाया है। चाहे कोई भी फिल्म हो यदि उसमें अमरीश पुरी खलनायक की भूमिका निभाते थे तो निश्चित रूप से वह फिल्म सुपर हिट हो ही जाती थी। लेकिन आज उनके बेटे राजीव पुरी बॉलीवुड की चमक धमक से बहुत दूर है। बताया जाता है कि अमरीश पुरी ने खुद अपने बेटे राजीव को बॉलीवुड में आने से मना कर दिया था।
राजीव बताते हैं कि, “उस वक्त बॉलीवुड की स्थिति अच्छी नहीं थी तो उन्होंने मुझे कहा कि यहां मत आओ और जो अच्छा लगता है वो करो…तब मैं मर्चेंट नेवी में गया…”
ध्रुव ताहिल S/O दिलीप ताहिल
कयामत से कयामत तक, बाजीगर, त्रिदेव, किशन कन्हैया, कहो ना प्यार है, डर, इश्क, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, हम हैं राही प्यार के, राम लखन जैसी कई और फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाले दलीप ताहिल एक सुपर डुपर हिट एक्टर थे।उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत संजय खान के शो टीपू सुल्तान और रमेश सिप्पी के शो बुनियाद से की थी। आपको बता दें कि दिलीप के बेटे ध्रुव भी बॉलीवुड में अभी तक कोई कमाल नहीं कर पाए हैं। कुछ समय पहले ही मुंबई पुलिस ने ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉलिवुड ऐक्टर दिलीप ताहिल (Dalip Tahil) के बेटे ध्रुव ताहिल (Dhruv Tahil) को गिरफ्तार किया था। और बताया जाता है कि ध्रुव के पास से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स (Mephedrone) भी जब्त हुई थी।
सिद्धार्थ बेदी S/0 कबीर बेदी
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कबीर बेदी भारत के प्रमुख खलनायक ओं में से एक थे। कबीर बेदी के अभिनय की दुनिया दीवानी थी। उनकी कुछ समय पहले ही अपनी ऑटो बायोग्राफी ऑटोबायॉग्रफी ‘आई मस्ट टेल: द इमोशनल जर्नी ऑफ एन ऐक्टर’ (I Must Tell: The Emotional Life of an Actor) का विमोचन किया था, जिसमें उनके करियर जर्नलिज्म, ऐक्टिंग और जीवन के अलग-अलग पहलुओं के बारे में काफी कुछ मौजूद है। उन्होंने कहा, ‘अपने बेटे के सुसाइड और हॉलिवुड में दिवालियापन के गहरे सदमे से होकर मैं गुजरा। किसी सिलेब्रिटी के लिए उसका दिवालिया होना काफी अपमानजनक होता है। लेकिन आपको फिर से ऊपर उठने का रास्ता ढूंढना ही पड़ता है और खुद को दोबारा शुरू करना होता है। मैंने अपनी पूरी लाइफ में खुद में नयापन लाने का बार-बार प्रयास किया है।’ सिद्धार्थ सीजनोफ्रेनिया से ग्रसित थे और 26 की उम्र में साल 1997 में उन्होंने आत्महत्या कर ली।
शादाब खान S/O अमजद खान
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म शोले में गब्बर का किरदार निभाने वाले अमजद खान का नाम शायद ही दुनिया में कोई भूल सकता है। गब्बर का किरदार अहमद खान ने ऐसा निभाया कि सदियों तक उनका नाम बॉलीवुड की दुनिया में अमर हो गया। अमजद खान ने बॉलीवुड में खलनायक के अलावा कई मार्मिक किरदार भी निभाये। अगर हम अमजद खान के बेटे शादाब खान की बात करें तो उन्होंने भी अपने पिता की तरह फिल्मों में अपना करियर बनाने का सोचा था परंतु वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। फिल्म “राजा की आएगी बरात” में शादाब खान दिखाई दिए थे।