आईपीएल 2020 का सीजन हर मायनों में पिछले 12 सीजन से अलग होने वाला है। कोरोना काल की वजह से पहले इस टूर्नामेंट पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी लेकिन आखिरकार बोर्ड ने आईपीएल 13 को हरी झंडी दिखा दी है। IPL के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से UAE में किया जाएगा। UAE में इससे पहले भी 2014 आईपीएल के कुछ मुकाबले खेले जा चुके हैं।
हालांकि इस बार आईपीएल का प्रबल दावेदार का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल है क्यों संयुक्त अरब के मैदान किस टीम को ज्यादा सूट करेंगे ये कोई नहीं बता सकता। लेकिन एक टीम ऐसी है जो आईपीएल 2020 ख़िताब की प्रबल दावेदार कही जा सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स की। इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स UAE में होने वाले आईपीएल 13 के खिताब की प्रबल दावेदार हो सकती है।
UAE में बड़ा उलटफेर कर सकती है धोनी ब्रिगेड
धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर अपना चौथा ख़िताब जीत सकती है। धोनी की टीम की सबसे बड़ी ताकत उनके खिलाड़ियों का अनुभव है। चेन्नई की टीम युवाओं से ज्यादा परिपक्व और बुजुर्ग खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाती हैं जो UAE में सबसे बड़ा एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे वक्त से टीम के साथ जुड़े हैं और यही टीम की सबसे बड़ी ताकत है।
चेन्नई जैसे ही होंगे हालात
UAE और चेन्नई की कंडीशन में ज्यादा अंतर नहीं रहता। CSK के खिलाड़ियों को यूएई का विकेट काफी सूट करेगा। आमतौर पर दुबई, शारजाह और आबू धाबी का मौसम गर्म ही रहता है जिस वजह से स्पिनर्स मैच में काफी हावी रहते हैं। ठीक वैसे ही जैसे चेन्नई के होम ग्राउंड पर। चेन्नई के पास पहले ही स्पिनर्स की फौज है। ऐसे में अगर उन्हें UAE में टर्न मिला तो निश्चित ही चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर ख़िताब पर कब्जा जमा सकती है।
धोनी के पास हैं अनुभवी स्पिनर्स
सूखी और चिपचिपी पिचों पर धोनी से बेहतर स्पिनर्स का इस्तेमाल शायद ही और कोई दूसरा कप्तान कर सकता हो। CSK के पास स्पिनर्स के तौर पर हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और पियूष चावला जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं जो UAE के मैदानों का फायदा बाकी गेंदबाजों से ज्यादा बेहतर तरीके से उठा सकते हैं। इसके अलावा चेन्नई के पास दीपक चहर और ड्वेन ब्रावो का विकल्प भी मौजूद हैं जो धीमी गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार आईपीएल की प्रबल दावेदार के तौर पर चेन्नई फ़ेवरेट टीम है।
Image Source: Tweeted by @ChennaiIPL