केंद्र सरकार ने की बड़ी घोषणा, IT कंपनी के कर्मचारी 31 जुलाई तक कर सकेंगे ‘वर्क फ्रॉम होम’

0
559

कोरोना वायरस के संक्रमण को तेजी से बढ़ता देख केंद्र सरकार ने आईटी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की तय सीमा को बढ़ा कर 31 जुलाई तक कर दिया है। यानि की अब आईटी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के सभी कर्मचारी 31 जुलाई तक घर बैठे काम कर सकते है। इस बात की घोषणा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की।

इस बात का फैसला केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में प्रदेश सरकारों के मंत्रियों के साथ हुई बैठक में लिया गया। केंद्रिय मंत्री रविशंकर प्रसाद के मुताबिक करीब 85 प्रतिशत आईटी कर्मचारी इस समय वर्क फ्रॉम होम कर रहे है। 30 अप्रैल तक इस प्रक्रिया को सामान्य होना था। फ़िलहाल इस तरह से कंपनियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है जिसके चलते WFH की समय सीमा को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

इसके अलावा कोरोना संकट से जल्द निपटने के लिए केंद्रिय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने युवा कारोबारियों से नयी तकनीक और खोज को सरकार के सामने रखने को कहा, ताकि जल्द इस वायरस की चेन को तोड़ा जा सके। उनके मुताबिक सरकार कोरोना को एक अवसर के रूप में देख रही है ताकि आईटी सेक्टर में कुछ नए और बड़े बदलाव किए जा सके। इसके लिए जल्द सरकर आरोग्य सेतु एप को फीचर फोन में भी लाने की तैयारी कर रही है।

Image Source: Tweeted by @airnewsalerts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here