कोविड की वैक्सीन के वितरण के लिए ऐप बनाने वाले को मिलेगा लाखों का इनाम, केंद्र सरकार ने किया ऐलान

कोविड-19 की वैक्सीन का पूरे भारत में वितरण करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है। इस प्लेटफार्म को तैयार करने वाले को सरकार की ओर से 40 लाख तथा 20 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेंगे।

0
221
सांकेतिक चित्र

एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना का बढ़ता प्रभाव और दूसरी तरफ कोविड-19 की वैक्सीन, यह दोनों खबरें ही भारत में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। विश्व के कई देशों में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं और नए कोरोना के वेरिएंट सामने आ रहे हैं, ऐसे में कोरोना की वैक्सीन को जल्द ही विकसित करना और लोगों तक पहुंचाना भारत सरकार के लिए एक कठिन चुनौती है। भारत के नागरिक होने के नाते हमारा भी कर्तव्य है कि हम अपनी योग्यता के अनुसार सरकार का इस कार्य में साथ दें। केंद्र सरकार के द्वारा यह ऐलान किया गया है कोरोना की वैक्सीन के वितरण तथा इसकी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए, COWIN को लांच किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड वैक्सीन वितरण प्रणाली के लिए तंत्र को प्रभावी ढंग से तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘भारत के इनोवेटर्स ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। मैं भारत भर में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम से बाहर महत्वपूर्ण रोल के लिए CoWIN मंच को मजबूत करने के लिए इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स को आमंत्रित करता हूं।’ इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आप को https://meitystartuphub.in इस लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर से 15 जनवरी तक होंगे। बताया जा रहा है इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले दो विजेताओं को 40 तथा 20 लाख का इनाम मिलेगा।

CoWIN एप में पांच मॉड्यूल हैं जिनमें प्रशासनिक मॉड्यूल, दूसरा रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, तीसरा वैक्सीनेशन मॉड्यूल, चौथा लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल और पांचवां रिपोर्ट मॉड्यूल शामिल हैं। इनमें से पहला मॉड्यूल प्रशासनिक मॉड्यूल है इसके द्वारा वैक्सीन के सेशन का निर्धारण होगा। रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल में आप अपना रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं जिसके बाद आपको कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here