विराट कोहली के खिलाफ हाई कोर्ट में केस दर्ज, ऑनलाइन जुए को बढ़ावा देने का लगा आरोप

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी है। दोनों के खिलाफ ऑनलाइन जुए को बढ़ावा देने का आरोप लगा है।

0
458
चित्र साभार: ट्विटर @imVkohli

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी हैं। दोनों ही सितारों के खिलाफ ये केस ऑनलाइन जुआ को बढ़ावा देने के चलते दर्ज किया गया है। चेन्नई के एक वकील ने दोनों के खिलाफ याचिका दायर करने के साथ ही मद्रास हाई कोर्ट से कोहली और तमन्ना भाटिया की गिरफ्तारी की मांग भी की है।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट से ऑनलाइन जुआ को बैन करने के लिए निर्देश देने की मांग की है। वकील द्वारा ये मुद्दा इसलिए भी उठाया गया है क्योंकि हाल में एक लड़के ने आत्महत्या कर ली थी क्योंकि वह ऑनलाइन जुए के लिए उधार लिए पैसे वापस नहीं कर पाया था।

याचिका में वकील ने ये तर्क भी दिया है कि ऑनलाइन जुआ कंपनियां विराट और तमन्ना जैसे स्टार्स का इस्तेमाल युवाओं के ब्रेनवॉश के लिए कर रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है आने वाले कुछ दिनों में विराट कोहली और तमन्ना भाटिया के खिलाफ कोर्ट सर्कुलर भी जारी हो सकता है।

Image Source: Tweeted by @ImVKholi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here