इंग्लैंड के स्टार पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मेनचेस्टर में पांचवे और आखिरी दिन एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। ब्रॉड ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले जेम्स ऐंडरसन इंग्लैंड की तरफ से ये कारनामा कर चुके हैं।
Congratulations to England on their emphatic series win.
And like I said earlier, @StuartBroad8 had a spring in his step and was out there on a mission. Congratulations also to him on picking his 500th Test wicket. Terrific achievement! #ENGvWI pic.twitter.com/LGRKWBYOSh
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 28, 2020
ब्रॉड की इस उपलब्धि पर सचिन तेंदुलकर समेत तमाम दिग्गजों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इंग्लैंड को उनकी शानदार सीरीज जीत के लिए बधाई। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि स्टुअर्ट ब्रॉड की चाल में अलग बात है और वह मिशन के साथ उतरे थे। 500 टेस्ट विकेट लेने पर उन्हें बधाई। शानदार उपलब्धि।”
I’m sure everytime I write something about @StuartBroad8, people relate to him getting hit for 6 sixes! Today I request all my fans to applaud what he has achieved! 500 test wickets is no joke-it takes hard work, dedication & determination. Broady you’re a legend! Hats off 👊🏽🙌🏻 pic.twitter.com/t9LvwEakdT
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 29, 2020
सचिन के इस ट्वीट को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। सचिन के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले युवराज सिंह ने भी ब्रॉड की तारीफ की। युवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जब भी मैं ब्रॉड के बारे में कुछ लिखता हूं तो लोग उसे 6 छक्कों से जोड़ देते हैं। ब्रॉड ने जो किया उसके लिए हमें उनकी तारीफ करनी चाहिए। 500 विकेट लेना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत, निष्ठा और दृढ़ निश्चय चाहिए होता है। ब्रॉड तुम एक लेजेंड हो। हैट्स ऑफ!!”