अमेरिकी हमले के बाद अब ईरान भी अब एक्शन मोड़ में आ गया है। ईरान लगातार अमेरिकी बेस कैम्प्स को अपना निशाना बना रहा है जबकि अमेरिका साफ कर चुका है कि अगर ईरान ने इन गतिविधियों को नहीं रोका तो अमेरिकी सेना भी बड़ी कार्यवाही कर सकती है। इसी बीच अब ईरान की एक संस्था ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ी घोषणा की है। ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के अंतिम संस्कार के बाद एक संस्था ने ट्रंप का सिर कलम करने पर 80 मिलियन डॉलर इनाम (करीब 5.76 अरब रुपये) का ऐलान किया है।
मुम्बई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय सुलेमानी का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, ठीक उसी समय संस्था ने यह घोषणा की। साथ ही संस्था नेईरान के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ट्रंप के सिर के बदले रखे गए 80 मिलियन डॉलर की रकम को इकट्ठा करने के लिए सभी ईरानी नागरिक 1 डॉलर दान दें, ताकि इस रकम का उपयोग किया जा सके। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर स्ट्राइक की थी जिसमे ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गयी थी। तभी से ईरान और अमेरिका आमने सामने हैं।