देश के शहीद जवानों को बॉलीवुड ने ऐसे दी श्रद्धांजलि, जानें किस अभिनता ने क्या कहा

चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के दौरान मंगलवार को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में हमारे देश के 20 जवान शहीद हो गए। इसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने ट्वीट कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

0
463

गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही खबर है कि इस झड़प में चीन के भी 43 सैनिक या तो गंभीर रूप से घायल हुए हैं या उनकी मौत हो गई है। इस पूरे मामले के बाद पूरा भारत देश शहीद हुए वीर जवानों को नम आँखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों की खबर से मन बहुत दुखी है। हम देश के प्रति उनकी सेवाओं के एहसानमंद रहेंगे। उनके परिवार वालों को मेरी संवेदनाएं।”

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “ज़रा आँख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी…. वे हमारी और देश सुरक्षा के लिए शहीद हो गए। भारतीय सेना के सभी जवानों को सलाम। जय हिंद।”

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने शहीद हुए जवान संतोष बाबू की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “संतोष बाबू आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। आपका बलिदान कभी नहीं भूलाया जाएगा। जो आपने देश के लिए किया उसके लिए हम आपको सलाम करते हैं।”

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने लिखा, “भारतीय सेना की जय। जय हिन्द।” वहीं स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदानाएं व्यक्त की है। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने देश के जवानों के सम्मान में लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar) के गाने की एक लाइन ट्वीट की है, “ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी…”

इसके अलावा ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan), यामी गौतम (Yami Gautam), अदनान सामी (Adnan Sami) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी ट्वीटर पर सैनिकों के सम्मान में पोस्ट करते हुए अपनी श्र्द्धांजलि अर्पित की है। वहीं वरुण धवन (Varun Dhawan) ने लिखा कि वीर जवानों की मौत की खबर से दिल टूट गया। इसके बाद यूज़र्स ने वरुण के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा कि देश में नेपोटिज़्म पर जो बहस चल रही है उस पर भी आप अपनी राय व्यक्त कीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here