गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही खबर है कि इस झड़प में चीन के भी 43 सैनिक या तो गंभीर रूप से घायल हुए हैं या उनकी मौत हो गई है। इस पूरे मामले के बाद पूरा भारत देश शहीद हुए वीर जवानों को नम आँखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Indian Army says a total of 20 Indian soldiers have died in Ladakh's Galwan Valley
— Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2020
Deeply saddened by the death of our bravehearts in #GalwanValley. We will forever be indebted to them for their invaluable service to the nation.
My heartfelt condolences to their families 🙏🏻 pic.twitter.com/tGOGTU61X6— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 16, 2020
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों की खबर से मन बहुत दुखी है। हम देश के प्रति उनकी सेवाओं के एहसानमंद रहेंगे। उनके परिवार वालों को मेरी संवेदनाएं।”
T 3565 – …. ज़रा आँख में भर लो पानी ; जो शहीद हुए हैं उनकी , ज़रा याद करो क़ुर्बानी .. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳they sacrificed their lives to protect our country , to keep us safe and secure. SALUTE Indian Army Officers and Jawans ! JAI HIND
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 16, 2020
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “ज़रा आँख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी…. वे हमारी और देश सुरक्षा के लिए शहीद हो गए। भारतीय सेना के सभी जवानों को सलाम। जय हिंद।”
Santosh babu.. you will remain in our hearts forever. Your sacrifice will never be forgotten. We Salute you and your family for what you did for our nation🙏. #GalwanValley 🇮🇳 pic.twitter.com/1tCBQrM7ab
— sonu sood (@SonuSood) June 16, 2020
अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने शहीद हुए जवान संतोष बाबू की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “संतोष बाबू आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। आपका बलिदान कभी नहीं भूलाया जाएगा। जो आपने देश के लिए किया उसके लिए हम आपको सलाम करते हैं।”
भारतीय सेना की जय। जय हिन्द।🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 16, 2020
Condolences & respects to our fallen soldiers. 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽😢😢😢😢 https://t.co/8eSVa2W6Vn
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 16, 2020
ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी… 🙏🙏 pic.twitter.com/2SkJFJRuZY
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) June 16, 2020
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने लिखा, “भारतीय सेना की जय। जय हिन्द।” वहीं स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदानाएं व्यक्त की है। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने देश के जवानों के सम्मान में लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar) के गाने की एक लाइन ट्वीट की है, “ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी…”
Saluting your bravery, Jai Hind! 🇮🇳 #GalwanValley
— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) June 16, 2020
Heartfelt condolences to the families of our brave soldiers who got martyred 🙏🏻We are deeply indebted to our Indian Army for their sacrifice and always upholding the security & integrity of the Nation. But really praying for peace & hope 🙏🏻
Jai Hind🇮🇳 #GalwanValley— Yami Gautam (@yamigautam) June 16, 2020
It leaves me with a heavy heart to know of the lives lost in Ladakh & the unrest we are faced with. Our defence stands tall on ground. My highest respect to the martyred in the line of duty. Condolences & prayers for their families. May the departed & living find peace 🙏🏻
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 16, 2020
इसके अलावा ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan), यामी गौतम (Yami Gautam), अदनान सामी (Adnan Sami) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी ट्वीटर पर सैनिकों के सम्मान में पोस्ट करते हुए अपनी श्र्द्धांजलि अर्पित की है। वहीं वरुण धवन (Varun Dhawan) ने लिखा कि वीर जवानों की मौत की खबर से दिल टूट गया। इसके बाद यूज़र्स ने वरुण के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा कि देश में नेपोटिज़्म पर जो बहस चल रही है उस पर भी आप अपनी राय व्यक्त कीजिए।
Say something to Karan Johar and his gang if u have some courage left, but u are also part of it.
— anurag jha (@anuragjha17) June 16, 2020