काँग्रेस के शीर्ष नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए पूछा है कि, भाजपा बताये नाथूराम गोडसे देशभक्त था या नहीं? मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके काँग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह शनिवार को संवाददाताओं से मुख़ातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि – “भाजपा नेता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन वे यह बताएं कि नाथूराम देशभक्त था या नहीं।’’
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की गाँधी के विपरीत विचारधारा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि – “भाजपा की विचारधारा गांधी के बिल्कुल विपरीत है।”
इसी बीच उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि- ‘1970-71 में संघ के कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता विजयराजे सिंधिया ने मुझे जनसंघ में शामिल होने के लिए कहा था। हालाँकि मैं वहाँ नहीं गया क्योंकि मैं गाँधी को मानता हूँ और मुझे सदबुद्धि आ गयी।’
आपको बता दें कि काँग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इस साल हुए लोकसभा चुनावों भोपाल से काँग्रेस के सांसद प्रत्याशी भी रह चुके हैं। जिसमें उन्हें भाजपा की साध्वी प्रज्ञा से हार का सामना करना पड़ा था।