देश के किसानों को भाजपा सरकार ने दिया एक और बड़ा तोहफा, जानिए कैसे दूर होगी किसानों की नाराजगी

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अब किसानों को एक और तोहफा दे दिया है। मोदी सरकार ने DAP पर किसानों को मिलने वाली सब्सिडी में दोगुने से अधिक का इजाफा कर दिया है। अब उन्हें 500 रुपए प्रति बैग की जगह 1200 रुपए प्रति बैग सब्सिडी दी जाएगी।

0
563
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

पिछले कई महीनों से किसानों के नाम पर मोदी सरकार के खिलाफ देश के कई राज्यों में आंदोलन चल रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के नाम पर 26 जनवरी को जो हुआ था वह आप सभी ने देखा है। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार लगातार किसानों के हितों की बात करने का दावा करती है। इसी श्रृंखला में कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने लगभग 9.5 करोड़ किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त भेजी थी। इसी बीच खबर आ रही है कि एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार किसानों को बड़ा तोहफा देने वाली है।

नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में DAP पर किसानों को मिलने वाली सब्सिडी में दोगुने से अधिक का इजाफा कर दिया है। अब उन्हें 500 रुपए प्रति बैग की जगह 1200 रुपए प्रति बैग सब्सिडी दी जाएगी। सरकार ने यह फैसला तब लिया है जब किसानों की नाराजगी का सामना महीनों से भाजपा को करना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया, ”पीएम मोदी ने उर्वरकों की कीमत पर हाई लेवल मीटिंग की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने के बावजूद किसानों को पुरानी कीमत पर ही उर्वरक मिले। यह फैसला लिया गया कि किसानों को डीएपी पर 500 रुपए प्रति बैग की जगह अब 1200 रुपए प्रति बैग सब्सिडी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here