बंगाल और केरल में हुई बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, अलकायदा के 9 आतंकवादी हुए गिरफ्तार

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल और केरल में छापा मारकर अलकायदा के 9 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से छह आतंकी मुर्शिदाबाद से हैं और तीन ऐनाकुलम से पकड़े गए हैं। इन आतंकवादियों को दिल्ली एनसीआर में धमाके करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

0
515

एक तरफ भारत अपने पड़ोसी देशों की साजिशों से प्रतिदिन जूझता है तो वहीं अब दूसरी तरफ देश के भीतर ही कुछ आतंकवादी घुस आए हैं। जो भारत में बम धमाके करने की साजिश रच रहे हैं। इसी श्रंखला में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल और केरल में छापा मारकर अलकायदा के नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। इनमें से छह आतंकी मुर्शिदाबाद से थे और तीन एर्नाकुलम से पकड़े गए। यह बताया जा रहा है कि इन आतंकवादियों को दिल्ली एनसीआर में धमाके करने की जिम्मेदारी दी गई थी। यह भी बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इन लोगों को सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी और कट्टरपंथी बना रहा था। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में लियू इन अहमद, अबू सुफियान, नजमुक साकिब, मैनुल मंडल, अल मैमुनकमाल और अतितुर रहमान पश्चिम बंगाल से हैं। वही मोहर्रम हुसैन, याकूब विश्वास और मुर्शीद हसन केरल के रहने वाले हैं।

यह सभी आतंकवादी मिलकर हथियार और पैसा जुटाने में लगे थे। गिरोह के कुछ सदस्य हथियार और गोला-बारूद कराने के लिए दिल्ली जाने वाले थे। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में इन लोगों के पास से डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार फायर आर्म्स और घर में बने कवच आदि ज़ब्त किए गए हैं। आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र ने 2 महीने पहले की रिपोर्ट जारी की थी जिसमें यह आगाह किया गया था कि केरल और कर्नाटक में बड़ी संख्या में आईएएस आतंकी हो सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा आतंकवादी संगठन हमले की साजिश भी रच रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here