केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का बड़ा बयान- महिलाओं को सर पर नहीं ढोना होगा पानी, 2024 तक हर घर तक पहुंचेगी पाइपलाइन

2024 तक देश में कहीं भी किसी भी मां-बहन को सिर पर पानी ढोने के लिए विवश नहीं होना पड़ेगा। केंद्र सरकार इस समय सीमा में हर घर तक पाइप लाइन के जरिये शुद्ध पानी पहुंचाएगी। इसका ऐलान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज कर दिया है।

0
659
चित्र साभार: ट्विटर @OfficeOfGSS

भारत के प्रत्येक क्षेत्र में अब पाइप लाइन के जरिए जल पहुंचाने का काम किया जाएगा। भारत का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसे अब पानी के लिए सफर करना पड़े। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज इस बात का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बावजूद केंद्र सरकार ने जल के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। मुख्यमंत्री के साथ हमने समीक्षा योजना के तहत राज्य में चल रहे कार्यों की समीक्षा की है। छत्तीसगढ़ में जल मिशन पर काम जारी है। पानी के लिए एक नई क्रांति की सूत्रपात कर रहे हैं। नियमित पानी मिले, नित पानी मिले, साफ मिले इस पर जोर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें राज्य सरकार की नरवा योजना की जानकारी दी। जल संचयन के लिए यह अच्छी योजना है।

एक प्रश्न के उत्तर में गजेंद्र शेखावत ने छत्तीसगढ़ के प्रदर्शन पर अफसोस जताते हुए कहा कि हर घर तक पानी पहुंचाने के मामले में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन सबसे खराब है। पिछले साल में दिए गए पैसे को छत्तीसगढ़ सरकार खर्च नहीं कर पाई है। इस बार 1900 करोड़ में 400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। शेखावत ने बताया कि कोरोना की चुनौती के बीच हमने 25 फीसद ग्रोथ के साथ हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने का काम किया है। देशभर में 74 ऐसे जिले हैं, जहां पर 100 फीसदी हर घर पानी की सुविधा है। छत्तीसगढ़ में इस दिशा में सबसे कम प्रगति है। राज्य 30वें पायदान पर है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पानी संबंधित मौतों में कमी आई है, लेकिन अभी और काम करने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here