भारत में तैनात रूसी उपराजदूत का बड़ा बयान, “भारत में भी होगा सिंगल डोज वाली वैक्सीन का प्रोडक्शन”

देश में घटते हुए कोरोना मामलों के बीच एक और अच्छी खबर आ रही है। भारत में तैनात रूसी उपराजदूत ने कहा है कि स्पूतनिक लाइट की भारत को आपूर्ति की जाएगी। भारत में इसका उत्पादन भी होगा।

0
493

देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन मृत्यु दर अभी कम नहीं हो रही है। देश में वैक्सीनेशन का प्रोग्राम भी तेजी के साथ चलाया जा रहा है। इसी बीच भारत वासियों के लिए एक और अच्छी खबर आ गई है। भारत में तैनात रूसी उप राजदूत एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि स्पुतनिक लाइट की भारत को आपूर्ति की जाएगी। भारत में इसका भी उत्पादन होगा। उप राजदूत ने कहा, ”हमारी निरंतर मानवीय सहायता दर्शाती है कि कोरोना की अभूतपूर्व चुनौती का सामना कर रहे भारतीय लोगों के साथ हमारी एकजुटता कितनी मजबूत है। हम WHO, G20 और BRICS जैसे बहुपक्षीय प्रारूपों के ढांचे में भी सहयोग कर रहे हैं।”

आपको बता दें कि रूस में स्पूतनिक लाइट क्लिनिकल परीक्षण के तीसरे चरण में है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इस वैक्सीन की केवल एक ही डोज दी जाती है। रूसी राजदूत ने बताया है कि भारत कम समय में दवा उत्पादन की क्षमता के मामले में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल है।

इससे पहले रूस में भारत के राजदूत डीबी वेंकटेश वर्मा ने कहा था कि सितंबर-अक्टूबर तक भारत में स्पूतनिक वी के 85 करोड़(850 मिलियन) डोज का प्रोडक्शन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया का 65 से 70 फीसदी तक स्पुतनिक वी का उत्पादन भारत में होगा। वहीं उन्होंने बताया कि भारत की जरूरतें पूरी होने के बाद रूस इसका एक्सपोर्ट दूसरे देशों में भी करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here