दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, हिन्दू खिलाड़ी का उत्पीड़न करती थी पाकिस्तानी टीम

0
348

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और विश्व के सबसे घातक तेज गेंदबाज़ रहे शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी टीम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने बताया है कि पाकिस्तान की टीम उनके साथी खिलाड़ी दानिश कनेरिया के हिन्दू होने पर उसका उत्पीड़न करती थी। टीम के अन्य सदस्य उन्हें खाना नहीं खाने देते थे। शोएब ने पीटीवी स्पोटर्स पर ‘गेम ऑन है’ कार्यक्रम में दान‍िश कनेर‍िया को लेकर यह बात कही। शोएब ने कहा,‘मेरे कैरियर में मैंने टीम के दो-तीन खिलाड़ियों से लड़ाई भी की जब वे क्षेत्रवाद पर बात करने लगे थे। कौन कराची से है, कौन पंजाब से या कौन पेशावर से, ऐसी बातें होनी लगी थीं। क्या हुआ अगर कोई हिंदू है, वह टीम के लिये अच्छा खेल रहा है।‘

शोएब ने कहा ‘वे कहते थे सर ये यहां से खाना कैसे ले रहा है। उसी हिंदू ने इंग्लैंड के खिलाफ हमें टेस्ट जिताया। वह अगर पाकिस्तान के लिये विकेट ले रहा है तो उसे खेलना चाहिए। हम कनेरिया के प्रयास के बिना सीरीज नहीं जीत सकते थे लेकिन बहुत लोग उसे इसका श्रेय नहीं देते।‘

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के इस बयान के बाद अब दानिश कनेरिया ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। कनेरिया ने कहा ‘उन ख‍िलाड़ियों (पूर्व पाक‍िस्‍तानी क्र‍िकेटरों) के नाम उजागर करने को तैयार हूं जो ह‍िंदू होने के कारण मुझसे बात करना पसंद नहीं करते थे। उस समय मुझे इस मसले पर खुलकर बोलने का साहस नहीं था लेक‍िन अब मैं ऐसा करूंगा।

Image Source: DNA India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here