Vangeliya Pandeva बाबा वेंगा (Baba Vanga) एक भविष्यवक्ता हैं, जो रूस और पूर्वी यूरोप में बहुत प्रसिद्ध है। उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां अब तक सच हो चुकी हैं। कुछ लोगोंं का मानना है कि बाबा वेंगा के पास चमत्कारिक शक्तियां थी, जिसकी वजह से बचपन से ही नेत्रहीन होने के बावजूद वह भविष्य देख सकते हैं। बाबा वेंगा की मौत साल 1996 में हुई थी। सूत्रों के अनुसार, बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना, स्टालिन की मृत्यु की तारीख और 11 सितंबर के हमलों की भविष्यवाणी की थी। बाबा वेंगा ने 2022 के लिए भी कई भविष्यवाणियां की थीं। जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी हो सकती है ये भविष्यवाणियाँ काफ़ी भयावह हैं। आइए जानते हैं बाबा वेंगा द्वारा की गई 6 भयावह भविष्यवाणियों के बारे में-
नए वायरस की खोज
बाबा वेंगा के मुाबिक 2022 में शोधकर्ताओं की एक टीम साइबेरिया में एक घातक वायरस की खोज करेगी, जो अब तक बर्फ के नीचे दबा जमा हुआ था। ग्लोबल वार्मिंग के कारण ये वायरस दुनिया में तेजी से फैलने लगेगा और स्थिती भयावह हो जाएगी।
दुनिया में होगी पानी की कमी
भविष्यवाणी के मुताबिक बढ़ती जनसंख्या के कारण दुनिया के कई देशों को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
धरती पर एलियंस का हमला
बाबा वेंगा के अनुसार ‘ओउमुआमुआ’ के नाम का एक एस्टेरोइड पृथ्वी पर जीवन की तलाश के लिए एलियंस द्वारा भेजा जाएगा। ये एलियंस इसांन को बंदी भी बना सकते हैं।
बर्बाद कर देगी इंटरनेट की लत
भविष्यवक्ता वेंगा ने खुलासा किया था कि इस साल लोग सोशल मीडिया और वर्चुअल दुनिया में पहले से ज्यादा समय बिताएंगे। लोगों को वीडियो गेम खेलने और इंटरनेट चलाने की लत लग जाएगी। टेक्नोलॉजी के प्रति लोगों का लगाव अब उन्हें मानसिक बीमार बना देगा।