दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले लोगों के परिवारों को दिये जायेंगे 5 लाख रूपये

0
458

देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से कितने लोगों की मृत्यु हुई है इसके आंकड़े जल्दी सामने आ जाए। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली की सरकार उन लोगों के परिवारों को 500000 रूपये का मुआवजा देगी जिनकी मृत्यु ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है। केजरीवाल सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले लोगों को मुआवजा देने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी उस फ्रेमवर्क का फैसला करेगी जिसके आधार पर अधिकतम 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। ये कमेटी संबंधित अस्पताल की ऑक्सीजन सप्लाई, स्टॉक और भंडारण से संबंधित किसी भी दस्तावेज की जांच करने का अधिकार होगा। यह कमेटी साप्ताहिक आधार पर अपनी रिपोर्ट प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), दिल्ली को भेजेगी।

गुरुवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। इस आदेश के अनुसार, कमेटी यह जांच करेगी कि नियमानुसार अस्पताल में ऑक्सीजन का सही तरीके से इस्तेमाल किया गया था या नहीं। आप सभी जानते हैं कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की शुरुआत में देश की राजधानी दिल्ली और कई अन्य प्रदेशों में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की मौत हो रही थी। दिल्ली में स्थिति सबसे ज्यादा चिंता पूर्ण थी क्योंकि वहां पर अस्पतालों तक ऑक्सीजन सही तरीके से नहीं पहुंचाई जा रही थी। बाद में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के कारण दिल्ली के प्रत्येक अस्पताल तक ऑक्सीजन पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here