ये हैं हिंदी भाषा के सबसे मजेदार टंग ट्विस्टर्स, जिन्हें पढ़कर ही आपका दिमाग घूम जाएगा

आज तक आपने बहुत से टंग ट्विस्टर्स के बारे में सुना होगा और उन्हें बोलने का प्रयास भी किया होगा। हम भी आज आपको कुछ ऐसी ही मजेदार टंग ट्विस्टर्स बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बोलने के लिए कह सकते हैं।

0
881

दोस्तों आपने बचपन में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कुछ टंग ट्विस्टर्स (Tongue twisters) जरूर ट्राई करेंगे। जिन्हें नहीं पता उनकी जानकारी के लिए बता दें कि टंग ट्विस्टर्स कुछ ऐसे अजीब शब्दों को मिलाकर बनाए जाने वाले वाक्य होते है, जिन्हें बोलने के दौरान अक्सर आपकी जीभ लड़खड़ा जाती है। इन टंग ट्विस्टर्स का कोई मतलब या अर्थ नहीं होता, यह केवल मनोरंजन के लिए बनाए जाते है। आमतौर पर पार्टी या फिर किसी यात्रा आदि के दौरान समय व्यतीत करने के लिए लोग मजेदार टंग ट्विस्टर्स बोलने का प्रयास करते है और उनके सही तरीके से उच्चारण ना किए जाने पर ठहाके मारकर हँसते भी है।

टंग ट्विस्टर्स के लाभ (Benefits of tongue twisters)

यूं तो टंग ट्विस्टर्स केवल मनोरंजन की दृष्टि से बनाए जाते है, लेकिन वहीं दूसरी ओर इसके कुछ लाभ भी होते है। “The sixth sick sheik’s sixth sheep’s sick” इस टंग ट्विस्टर के नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे मुश्किल टंग ट्विस्टर (toughest tongue twister) होने का रिकॉर्ड दर्ज है। चलिए अब आपको टंग ट्विस्टर्स के लगातार प्रयास से होने वाले लाभों के बारे में बता देते है-

  • टंग ट्विस्टर्स के बोलने से आपकी एकाग्रता बढ़ती है।
  • इससे शब्दों पर आपकी पकड़ मजबूत होती है।
  • टंग ट्विस्टर्स का इस्तेमाल स्पीच थैरेपी के तौर पर भी किया जाता है।

हिंदी के मजेदार टंग ट्विस्टर्स (Best tongue twisters in Hindi)

अब हम आपको हिंदी भाषा के कुछ मजेदार टंग ट्विस्टर्स बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों से बुलवा सकते हैं। ये टंग ट्विस्टर बिना रूके 5 या 10 बार बोलने होते है और जो व्यक्ति ऐसा करने में कामयाब हो जाता है, उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है।

  1. ऊंट बांध कर सुंठ खाऊँ, सुंठ खाकर ऊंट बंधू।
  2. पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता
    पके पेड़ को पकड़े पिंकू, पिंकू पकड़े पका पपीता।
  3. लपक बबुलिया लपक, अब ना लपकबे त लपकबे कब।
  4. काला कबूतर, सफेद तरबूज
    काला तरबूज, सफेद कबूतर।
  5. मर हम भी गए मरहम के लिए, मरहम ना मिला हम दम से गए हमदम के लिए, हमदम न मिला।
  6. फालसे का फासला, फासले का फालसा।
  7. लाला गोपे गोपाल गोपंग्गम दास।
  8. समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है, समझ समझ के जो ना समझे, मेरी समझ मे वो नासमझ है।
  9. खड़गसिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़गसिंह।
  10. चार कचरी कच्चे चाचा, चार कचरी पक्के पक्की कचरी कच्चे चाचा, कच्ची कचरी पक्के।
  11. दुबे दुबई में डूब गया।
  12. कच्चा पापड़, पक्का पापड़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here