पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है। पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) एसएस विर्क (Sarbdeep Singh Virk), शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ और आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह भट्टी सहित 25 अन्य लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और पार्टी के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में कल शुक्रवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भगवा पार्टी में प्रवेश करने वाले अन्य लोगों में दिग्गज अकाली नेता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरि सिंह जीरा के पुत्र अवतार सिंह जीरा और उद्योगपति मनविंदर सिंह रनौता और हरचरण सिंह रनौता शामिल हैं। आपको बता दें कि बीजेपी में शामिल हुए कुल 28 लोगों में से कम से कम 20 सिख समुदाय से आते हैं।
अकाली दल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता
बीजेपी में शामिल होने के बाद गुरप्रीत भट्टी ने कहा कि पंजाब की समस्याओं का समाधान सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के पास है- चाहे वह आर्थिक हो या नशीली दवाओं की समस्या। जबकि सरबजीत मक्कड़ पिछले विधानसभा चुनाव में जालंधर छावनी से जगबीर बराड़ को टिकट दिए जाने से अकाली दल से नाराज चल रहे थे। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी में आ सकते हैं। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के करीबी सहयोगी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) मनजिंदर सिंह सिरसा पिछले दिनों बुधवार को अकाली नेता परमिंदर बराड़ के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे।
आपको बता दें कुछ समय पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि हमारा गठबंधन भारतीय जनता पार्टी से होगा। और भारतीय जनता पार्टी भी अकाली दल के उन लोगों से कांटेक्ट कर रही है जो अकाली दल छोड़ने को तैयार है। और उसके ठीक कुछ दिनों बाद ही मनजिंदर सिंह सिरसा ने अकाली दल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली थी।