टीम इंडिया में आने से पहले युवराज सिंह थे रोहित शर्मा के पहले क्रश, खुद किया खुलासा

0
433

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धाकड़ और स्टाइलिश बल्लेबाज युवराज सिंह का नाम आखिर कौन नहीं जानता होगा। 2007 टी20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) और 2011 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज आज भी कई खिलाडियों के रोल मॉडल है। जिसमें टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। दरअसल इस समय पूरे भारत में कोरोना के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है। जिसके चलते सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित है। ऐसे में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंस्टाग्राम के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रहे है। हाल ही में युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बीच इंस्टा पर लाइव सेशन हुआ।

इस दौरान दोनों क्रिकेटर्स के बीच कई मजेदार सवालों का सिलसिला भी हुआ। इस लाइव चैट में रोहित ने बताया कि वह शुरुआत से ही युवराज सिंह के सबसे बड़े फैन रहे है। बता दें कि जब रोहित 2007 टी20 वर्ल्ड कप का पहली बार हिस्सा बने थे तो युवराज सिंह उस समय अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे। उस दौर में युवी के सामने बड़े से बड़े गेंदबाज भी गेंदबाजी करने से कतराते थे। उनकी बल्लेबाजी का हर कोई कायल था। उस समय भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी सचिन या सहवाग को अपना आइडल मानते थे लेकिन रोहित शर्मा ने बताया कि उस दौर में वह सिर्फ युवराज सिंह को बल्लेबाजी करते देखना चाहते थे।

रोहित ने ये भी बताया कि युवराज उनके पहले क्रिकेट क्रश थे। रोहित ने कहा ‘जब मैं पहली बार भारतीय टीम में आया तो युवराज सिंह मेरा क्रश थे। मैं उनकी तरह बनना चाहता था, उनकी तरह खेलना चाहता था। उस समय युवराज सिंह टीम में जिस तरह की भूमिका निभा रहे थे, मैं भी वैसी ही भूमिका निभाना चाहता था’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here