आईपीएल 13वें सीजनकी शुरुआत में अब बस कुछ ही दिनों का समय रह गया है। विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग का पहला मुकाबला 19 सितंबर को UAE में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले से होगी। BCCI ने भी लीग की तारीख के नजदीक आते ही अपनी तैयारियां और तेज कर दी है।
बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही UAE जा चुके हैं। जिसके बाद अब BCCI की एंटी करप्शन टीम भी UAE पहुँच चुकी है। ACU का काम दुबई में रहकर खिलाड़ियों को मैच फिक्सर्स से बचाना होगा। दरअसल दुबई में आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को बायो-बबल माहौल में रहने की अनुमति है। ऐसे में सट्टेबाज इस बार खिलाड़ियों से सीधे तौर पर नहीं मिल पाएंगे।
मैच फिक्सिंग के लिए बुकी सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। BCCI की स्पेशल टीम ने खिलाडियों को एक वीडियो सेशन रख इससे आगाह भी कर दिया है। वहीं दुबई में एसीयू यूएई में 8 टीमों के खिलाड़ियों से अलग-अलग सेशन में मिलेगी। जिसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इस बार सटोरियों के लिए खिलाड़ियों के साथ मैच फिक्सिंग करना काफी मुश्किल रहेगा।