कोरोना महामारी के चलते स्थगित हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीज़न के आयोजन कराने को लेकर बीसीसीआई इस समय हर विकल्प तलाशने की कोशिश में लगा हुआ है। इसके लिए बोर्ड की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) का कहना है कि जरुरत पड़ने पर आईपीएल (IPL) के 13वें सीज़न का आयोजन खाली स्टेडियम में भी कराया जा सकता है।
सौरव गांगुली ( Saurav Ganguly) ने कहा ”भले ही इस बार आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियम में कराया जाये लेकिन BCCI सभी विकल्पों का तलाश कर रही है। हम भी आईपीएल का आयोजन सफलतापूर्वक कराना चाहते हैं।” गांगुली ने राज्य संघों को भेजे अपने पत्र में लिखा, “मुझे लगता है कि क्रिकेट जल्दी ही धीरे-धीरे शुरू होने लगेगा और ऐसा लगता है कि भारत में प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को फिर से शुरू करने में कुछ महीने लगेंगे। प्रैक्टिस सेशन्स भी अगले कुछ ही समय में शुरू हो सकते हैं।”
गांगुली ने आगे कहा ‘IPL का आयोजन 29 मार्च से शुरू होना था। लेकिन कोरोना के कारण इसे टालना पड़ा। अभी तक इसे लेकर कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया गया है। प्रशंसक, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजक और अन्य सभी हितधारक आइपीएल के आयोजन के लिए उत्सुक हैं। यही कारण है कि हम आईपीएल के आयोजन को लेकर हर विकल्प को तलाश रहे हैं। बीसीसीआई जल्द ही इस पर भविष्य में फैसला सुना सकता है।