INDvsNZ: बीसीसीआई ने किया वनडे टीम का ऐलान, सैमसन और पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

0
502
24 जनवरी से शुरु होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने वनडे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। कंधे की चोट के चलते सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को इस सीरीज से आराम दिया गया है। वनडे सीरीज के अलावा शिखर धवन चोट के चलते टी-20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे। जबकि युवा बल्लेबाज संजू सैमसन की टीम में वापसी हो गई है। उन्हें शिखर धवन की जगह टी-20 टीम में शामिल किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि टी20 टीम में सैमसन के साथ रिषब पंत भी शामिल है। ऐसे में देखना होगा की टीम दोनों में से किसे मैदान पर उतारती है।
वहीं वनडे में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जगह मिली है। पृथ्वी को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम (BCCI) में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस दौरे कि शुरुआत 24 जनवरी को पहले टी-20 के साथ होगी। 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला के बाद 5 फरवरी से दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेंगी

टी-20 टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,केदार जाधव।
Image Source: Tweeted by @BCCI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here