समाज की सोच को आइना दिखाती है भुवन बाम की ये नई वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा

0
533

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंग रेप और निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में इस समय जबरदस्त आक्रोश है। भले ही हैदराबाद पुलिस ने चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया हो लेकिन ये कहानी एक एनकाउंटर के साथ खत्म नहीं होने वाली। लगातार बढ़ रहे रेप के मामलों के खिलाफ पूरा देश इस समय सरकार से इस मामले के दोषियों को लेकर कड़ा कानून बनाने की मांग कर रहा हैं। साथ ही कई जगहों पर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसी बीच यूट्यूब सेंसेश भुवन बाम अपनी एक नई वीडियो ‘माय ड्यूटी’ के साथ लोगों के सामने आए है। इस वीडियो के जरिए भुवन ने गुस्से के बजाय उस मुद्दे पर ज्यादा जोर दिया है जिससे रूबरू होने की आज समाज को सबसे ज्यादा जरुरत है।

करीब 5 मिनट की इस वीडियो में भुवन ने बताया कि कैसे सेक्स एजयूकेशन लगातार बढ़ रहे रेप के मामलों को रोकने में सहायक हो सकती है। वीडियो के अंत में आपको एक टैग लाइन दिखाई देगी जिसमे लिखा है ‘अपने स्कूल/कॉलेज के अध्यापकों से कहो की अपने पाठ्यक्रम में जागरूकता अभियान को शामिल करें। सेक्स एजयूकेशन हर हाल में जरुरी है (Tell your school/college teachers to include awareness programme in thier curriculam. Sex education should be mandatory)’

इसके अलावा भुवन ने वीडियो के जरिये लोगों से आग्रह किया कि सभी अपनी सोच को बदलें। भुवन ने कहा ‘अगर तुम सोचते हो की लड़कियों के रेप उनके देर रात बाहर रुकने से या शराब पीने से हो रहे हैं तो जो ऐसी सोच रखता है वो भी एक रेप्सिट से कम नहीं है।‘ भुवन की इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

ट्विटर पर भी इस वीडियो को काफी सराहा जा रहा है। एक यूज़र ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘आप एक सच्चे भारतीय बनने से कभी पीछे नहीं हटते। देश में जागरूकता अभियान फ़ैलाने के लिए आप जैसे यूट्यूबर्स की जरुरत है। मुझे माय ड्यूटी वीडियो काफी पसंद आई’। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा ‘रेप एक काफी गम्भीर मुद्दा है। ये वीडियो एक आदमी को अपना फर्ज याद दिलाने के लिए काफी है। हमें इस पोस्ट को तब तक शेयर करना चाहिए जब तक सरकार कोई कड़ा कानून ना बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here