बांग्लादेश में रविवार को एक गैस पाइपलाइन में विस्फोट होने से करीब सात लोगों की मौत हो गई।साथ ही 8 लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो गए।बताया जा रहा है कि ये धमाका एक मकान में हुआ है। हालांकि अभी तक पाइपलाइन में हुए इस विस्फोट की असली वजह का पता नहीं लग सका है।
बांग्लादेश के एक पुलिस अधिकारी ने बीडीन्यूज24.कॉम को बताया कि यह विस्फोट बांग्लादेश के चट्टोग्राम शहर के पत्थरघाट में स्थित एक पांच मंजिला इमारत के भूतल पर हुआ है। गैस पाइपलाइन में हुआ विस्फोट इतना भयानक था कि इस इमारत की बाहरी दीवार ढह गई है। जिससे कि इमारत के पास से गुज़र रहे लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। स्थानीय अख़बार में छपी ख़बर के मुताबिक इस इमारत के सामने वाली दुकान भी विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी है।
पुलिस ने आशंका ज़ाहिर की है कि ये विस्फोट सुबह के समय हुआ है। इस पाइपलाइन के बगल में खाना बनाने की वज़ह से विस्फोट हो सकता है। या फिर इस पाइपलाइन के बग़ल में सिगरेट आदि जलाने से भी पाइपलाइन में विस्फोट हो सकता है।
हालांकि अभी तक विस्फोट की असली वज़ह का पता लग नहीं सका है।