दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर 19 विश्व कप के फाइनल नें बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हराकर पहली बार अंडर 19 विश्व कप अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की टीम पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की विजेता बनी। इससे पहले बांग्लादेश की सीनियर टीम या महिला क्रिकेट टीम कोई भी वर्ल्ड कप जैसा खिताब नहीं जीत पाई थी। लेकिन इस विश्व कप को जीतने के साथ ही बांग्लादेश ने अपने क्रिकेट की दुनिया में एक नई कहानी की शुरुआत कर दी है।
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 47.2 ओवरों में 177 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 42.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि इस छोटे से स्कोर वाले मुकाबले में कई ऐसे पल आए जब टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए। जायसवाल के अलावा ध्रुव जुरेल ने 22, तिलक वर्मा ने 38, कप्तान प्रियम गर्ग ने 7, अथर्व अंकोलेकर ने 3, रवि बिश्नोई ने 2, सुशांत मिश्रा ने 3 और आकाश सिंह ने नाबाद 1 रन बनाया। जबकि बांग्लादेश की तरफ से कप्तान अकबर अली ने 43 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। यशस्वी जायसवाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। जबकि भारतीय गेंदबाज बिशनोई 18 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
Image source: Tweeted by @cricketworldcup