वुहान में जंगली जानवरों के मांस पर लगा बैन, अगले 5 साल तक नहीं मिलेगा मांस

0
622

दुनियाभर में कोरोना का सबसे पहले शिकार बने चीन के वुहान शहर ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यहां जंगली जानवरों को खाने पर बैन लगा दिया गया है। चीन के खान-पान में जंगली जानवर बड़ा हिस्सा रहे हैं और ऐसे में 1.1 करोड़ की आबादी वाले वुहान पर बैन लगाया जाना एक बड़ा कदम माना जा रहा है। वुहान सरकार ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 13 मई से लेकर अगले 5 साल तक यहां जंगली जानवरों को खाए जाने पर बैन रहेगा। हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट भी 1 जनवरी से बंद है।

ऐसा अंदाजा लगाया गया था कि यहीं से कोरोना वायरस निकला और फिर दुनिया में फैल गया। सीफूड के अलावा यहां लोमड़ियों, घड़ियालों, भेड़ियों के बच्चों, सलामांडर, सांप, चूहों, मोर, स्याही, कोआला जैसे जंगली जानवर भी मिलते थे। मेडिकल संगठनों को रीसर्च के लिए जानवरों को हासिल करने के लिए लाइसेंस लेना होगा। जमीन के जानवरों और पानी के प्रोटेक्टेड जंगली जानवरों को खाए जाने के लिए आर्टिफिशल ब्रीडिंग की भी इजाजत नहीं होगी। यही नहीं, किसी भी संगठन या शख्स को वाइल्डलाइफ या उससे जुड़े उत्पादों के प्रोडक्शन, प्रोसेस करने, इस्तेमाल या कमर्शल ऑपरेशन की इजाजत नहीं होगी।

ब्रीडिंग, ट्रांसपोर्ट, ट्रेडिंग, लाना-ले जाना अवैध होगा। यहां तक कि इसे लेकर ऐड, साइनबोर्ड या रेसिपी देने पर भी प्रतिबंध होगा। अधिकारी सर्विलांस सिस्टम के जरिए इन सब गतिविधियों पर नजर रखेंगे और उल्लंघन किए जाने पर पैनल्टी लगाई जाएगी। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 3,26,251 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50,36,900 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चीन में आधिकारिक तौर पर 82,965 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है जबकि 4,634 लोगों की जान जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here