राजनैतिक गलियारा हो या खेल का मैदान, भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में खुद को साबित कर रही हैं। ऐसा ही एक नाम है बाला देवी का, जिसने अपनी कड़ी मेहनत से ना सिर्फ कई उपलब्धियां हासिल कीं बल्कि सैंकड़ो महिलाओं को खेल के प्रति जागरूक भी किया। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान और सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली भारतीय महिला फुटबॉलर बाला देवी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।
कुछ ही महीनों पहले बाला देवी के साथ स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब रेंजर्स ने करार किया था। इस करार के साथ बाला देवी किसी भी विदेशी क्लब के साथ खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं। बाला से पहले कोई भी एशियाई खिलाड़ी विदेशी क्लब के साथ करार कर पाने में कामयाब नहीं हो पाया था। रेंजर्स के साथ शामिल होने के बाद बाला क्लब की तरफ से प्रैक्टिस करती नजर भी आईं।
Good going Miss Bala Devi, the talented and pride of Indian Football at the Scottish Women's Premier League Club Rangers! pic.twitter.com/0ifLmQgPpO
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 7, 2020
स्कॉटलैंड क्लब रेंजर्स की ओर से बाला को खेलते देख केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी उनकी तारीफ की है। किरेन रिजिजू ने बाला देवी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आप अच्छा जा रही हैं बाला देवी, स्कॉटिश क्लब रेंजर्स के साथ भारतीय फुटबॉल की सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी!”
बाला देवी की बात करें तो मणिपुर में जन्मी बाला भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान हैं। वह मौजूदा समय में भारतीय महिला फुटबॉल टीम की तरफ से सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी हैं। बाला ने 58 मैचों में 52 गोल किए हैं। रेंजर्स क्लब ने बाला के साथ 2019 में करार किया था।
Image Source: Tweeted by @BalaDevi_10