कंगना के समर्थन में उतरी बबीता फोगाट, वीडियो शेयर कर कहा ‘पूरा देश बहन के साथ खड़ा है’

कंगना के दफ्तर पर BMC के बुल्डोजर चलाए जाने के बाद बबीता फोगाट ने उनका समर्थन किया है। बबीता ने वीडियो शेयर करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है।

0
1939

BMC द्वारा मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के दफ्तर तोड़े जाने के बाद कंगना के समर्थन में अब खेल जगत के सितारें भी उतर आए हैं। भारतीय रेसलिंग की दिग्गज खिलाड़ी बबीता फोगाट ने कंगना रनौत का समर्थन करते हुए उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर निशाना साधा है। बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लोगों से कंगना को समर्थन देने की मांग की।

कंगना के दफ्तर पर बुल्डोजर चलाए जाने के बाद बबीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए कहा “आज महाराष्ट्र में सरेआम लोकतंत्र की हत्या हुई हैं।” इसके अलावा बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो भी शेयर की। 53 सेकेंड के इस वीडियो में बबीता फोगाट ने कंगना को बहादुर लड़की बताते हुए मोमबत्ती गैंग पर निशाना साधा।

कंगना ने वीडियो में कहा “उद्धव ठाकरे सरकार ने आज मुंबई के अंदर कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़कर अपनी घटिया हरकत दिखा दी। वो क्या सोचते हैं कि ऐसा करके वो कंगना को डरा देंगे? कंगना डरने वालों में से नहीं है। क्योंकि पूरा देश उसके साथ खड़ा है। यह उनका वहम है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here