सिडनी | कोरोना वायरस के महामारी के रूप में सामने आने के साथ ही अब चीन का सी फ़ूड बाजार दुनिया भर के लोगों के गुस्से का केंद्र बन रहा है। इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से हुई है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को डब्ल्यूएचओ और संयुक्त राष्ट्र से चीन के इन बाजारों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा कि, “यह वायरस चीन से शुरू हुआ और अब पूरी दुनिया में फैल गया है। लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को इस बारे में कुछ करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा की “मेरा विचार है कि विश्व के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। स्वास्थ्य पर गंभीर खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन और दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगठनों को इस पर ध्यान देना चाहिए।”
कोरोना वायरस से जंग के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत समेत दुनिया के 188 देशों के समर्थन वाले एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया है। इसमें कोरोना वायरस यानी कोविड-19 की महामारी को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग तेज करने का प्रस्ताव रखा गया है। आपको बता दें कि वुहान के सी-फूड बाजार में बिकने वाले चमगादड़ से मनुष्य में वायरस फैलने की बात सामने आ चुकी है।
Image Source: Tweeted by @ScottMorrisonMP