मुरादाबाद के मस्जिद में क्वारन्टीन करने गए स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला

0
467

मुरादाबाद | उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के नवाबपुरा इलाके में स्थित मस्जिद के पास बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक डॉक्टर समेत कई स्वास्थ्यकर्मी भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इससे पहले सोमवार को इसी इलाके के कोरोना से संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके परिवार को तत्काल क्वारंटीन कर दिया था। लेकिन आज उनके संपर्क में आने वाले कुछ और लोगों को भी क्वारंटीन किया जाना था। इसी के लिए दोपहर करीब दो बजे टीम वहां पहुँची थी।

शुरुआती सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि किसी भ्रम की वजह से लोगों ने उन पर हमला कर दिया गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने किसी तरह वहाँ से भाग कर खुद को सुरक्षित किया। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी अमित पाठक और डीएम राकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। हमला करने के कुछ आरोपी रामगंगा की ओर भाग गए, जबकि कुछ हमलावरों की तलाश पुलिस आसपास के घरों में कर रही है। इस मामले में अब तक पुलिस ने पांच महिलाओं समेत कई आरोपियों को हिरासत में लिया है।

Image Source: News18

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here