कोरोना वायरस के बीच करोड़ों क्रिकेट फैंस अपने खिलाड़ियों को मैदान पर देखने के लिए बेताब है। इस साल आईपीएल और टी-20 विश्व कप के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहें है। बाकी टूर्नामेंट भी स्थगित हो चुकें है। ऐसे में हर किसी के मन में भविष्य में होने वाले क्रिकेट को लेकर कई तरह के सवाल है। कोरोना के कारण क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बीच धोनी की वापसी पर भी कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए है।
माही के फैंस जानना चाहते है कि अब धोनी मैदान पर वापसी कर भी पाएंगे या नहीं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाद आशीष नेहरा ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। नेहरा को लगता है कि धोनी अपना आखिरी मैच खेल चुकें है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में नेहरा ने कहा ‘यदि MS Dhoni फिट हैं और खेलना चाहते हैं तो वे मेरी नजर में अभी भी नंबर वन विकेटकीपर हैं।
मैं MS Dhoni को जितना जानता हूं उसके हिसाब से लगता है कि वे भारत के लिए अपना अंतिम मैच खेल चुके हैं, लेकिन वे इस मामले में अपने फैसले से चौंका भी सकते हैं। नेहरा ने आगे कहा ‘महेंद्र सिंह धोनी ने अभी संन्यास की घोषणा नहीं की हैं जो एक अलग मुद्दा है लेकिन उनका यह स्थिति से निपटने का अपना तरीका है।‘ बता दें कि धोनी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2019 विश्व कप का सेमिफाइनल खेला था। इसके बाद वह मैदान पर किसी भी मुकाबले में नहीं दिखे। हालांकी धोनी अभी भी लगातार वापसी के लिए मैदान पर पसीना बहा रहें हैं।