पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

0
222

इस्लामाबाद | कोरोना संकट के बीच ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जमीन से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 70 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस वक्त लंदन में अपना इलाज करवा रहे हैं। प्रधानमंत्री रह चुके नवाज़ शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज़ हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने जंग समूह के प्रधान संपादक मीर शकीलुर रहमान को 1986 में गैरकानूनी तरीके से जमीन पट्टे पर दे दी थी। उस समय नवाज़ शरीफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। इसी मामले के तहत कार्यवाही करते हुए एनएबी द्वारा नवाज शरीफ के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

एनएबी के एक अधिकारी ने बताया कि, -“जंग समूह के प्रधान संपादक मीर शकीलुर रहमान से जुड़े जमीन के एक मामले में पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ के खिलाफ एनएबी ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। शरीफ को नोटिस और प्रश्नावली भेजी गई है। लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।”

Image Source: Tweeted by @MaryamNSharif

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here