क्या शादी करने वाले हैं तारक मेहता के टप्पू, बबीता जी के साथ जुड़ रहा है नाम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज जल्द ही शादी करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए यह पूछा है कि मेरी शादी कब होगी? इसके बाद लगातार प्रशंसक अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

0
413

तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम से ऐसी खबर आ रही है कि इस कार्यक्रम में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अदनक ने जल्द ही शादी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि राज जल्द ही शो को अलविदा कह सकते हैं। एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में शो से जुड़े सूत्र ने कहा था कि राज और तारक मेहता की टीम के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। हालांकि राज की ओर से अभी तक इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें अपनी शादी की चिंता जरूर सता रही है।

राज अनादकत इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनके द्वारा हमेशा अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जाती है। साथ ही इंस्टाग्राम के नए फिल्टर और फीचर्स को भी आजमाते रहते हैं। अब राज अनादकत ने इंस्टाग्राम के When will I get married? फिल्टर का इस्तेमाल कर वीडियो बनाया है। वीडियो में राज जानना चाह रहे हैं कि उनकी शादी कब होगी? उनके कुछ प्रशंसकों का कहना है कि राज शादी करने वाले हैं इसीलिए उन्होंने कार्यक्रम जोड़ने का फैसला लिया है। वैसे राज अनादकत के शो छोड़ने की खबर पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने रिएक्शन जरूर दिया था। असित ने कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा था, “पता नहीं मुझे कुछ…नहीं, मुझे नहीं पता है।”

View this post on Instagram

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here