भारत के अलावा इन 15 देशों में मान्य है भारत का ड्राइविंग लाइसेंस, जानिये इन देशों के बारे में

बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि भारत के अलावा हम किन देशों में भारत में बने ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग कर सकते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। भारत में बने ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए आप अमेरिका से लेकर मॉरीशस जैसे बड़े देशों में भी ड्राइविंग कर सकते हैं।

0
736

काफी सारे लोगों का यह मानना है कि भारत में बने ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग केवल भारत की सरहद के भीतर ही किया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्व के कई ऐसे देश हैं जहां पर आप भारत में बने ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग करके ड्राइविंग कर सकते हैं। यूनाइटेड किंगडम एक ऐसा देश है जहां पर आप भारत में बने ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग 1 साल तक कर सकते हैं। यहां तक कि आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस से स्कॉटलैंड, इंग्लैंड और वेल्स की सड़कों पर भी गाड़ी दौड़ा सकते हैं। स्विजरलैंड एक ऐसा देश है जहां जाने की इच्छा प्रत्येक व्यक्ति को होती है लेकिन हम आपको बता दें कि भारत में बने ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग करके आप स्विट्जरलैंड में भी 1 साल तक ड्राइविंग कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए प्रमुख शर्त यह है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस इंग्लिश में होना चाहिए। यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में भी आप भारत के ड्राइविंग लाइसेंस से 1 साल तक ड्राइविंग कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका लाइसेंस इंटरनेशनल परमिट होना चाहिये, साथ ही अंग्रेजी भाषा में होना चाहिये।

नॉर्वे एक ऐसा देश है जिस देश की प्राकृतिक सुंदरता ही उस देश की पहचान है। आप इस देश में भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से 3 महीने तक ड्राइविंग कर सकते हैं। मॉरीशस एक ऐसा देश है जहां जाकर आप अपने लाइसेंस से केवल 1 दिन ड्राइविंग कर सकते हैं। हिंदुस्तान के अलावा यदि किसी अन्य देश का व्यक्ति मॉरीशस में जाकर अपने लाइसेंस से ड्राइविंग करना चाहता है तो उसे भी केवल 1 दिन का ही समय मिलता है। फिनलैंड एक ऐसा देश है जहां पर आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए 1 साल तक ड्राइविंग कर सकते हैं परंतु आपका स्वास्थ्य बीमा होना अत्यंत आवश्यक है। भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से आप फ्रांस में भी 1 साल तक ड्राइविंग कर सकते हैं। लेकिन यहां के कानून के हिसाब से इंटरनेशल परमिट होने के साथ-साथ आपका लाइसेंस फ़्रांसिसी भाषा में होना अनिवार्य है।

इसके अतिरिक्त आप न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पड़ोसी मुल्क भूटान, प्रमुख कार निर्माता देश इटली, सिंगापुर, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए ड्राइविंग कर सकते हैं। परंतु इन सभी देशों में ड्राइविंग को लेकर अलग-अलग नियम भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here